Chandigarh News: नगर कौंसिल दफ्तर को जाने वाली सड़क पर गलत पार्किग के काटे 20 चालान

0
390
Chandigarh News
Chandigarh News: ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर द्वारा आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कोहिनूर ढाबा से नगर कौंसिल दफ्तर तक जाने वाली रोड पर गलत तरीके से खड़े किए गए 20 वाहनों के ऑनलाइन चालान किए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस जीरकपुर के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायतें मिल रही थी कि इस रोड पर लोगों द्वारा गलत तरीके से सड़क के बीचो-बीच अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी जाती है जिससे नगर कौंसिल जीरकपुर,सब तहसील तथा पुलिस थाना में अपने काम करवाने के लिए आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और जाम में फंसना पड़ता है जिस पर कार्रवाई करते हुए आज यहां चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी को भी ट्रैफिक में बाधा डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।