Chandigarh News: बरसात के मौसम के मध्य नजर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के आदेशों पर पिछले एक हफ्ते से वार्ड नंबर 7 के आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुरेश सैनी द्वारा वार्ड में पानी की निकासी के लिए बने हुए चैंबरों की सफाई करवाई गई। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी वाले चैंबर में मालवा और प्लास्टिक कचरा भर जाता है जिसके कारण बरसात का पानी रुक जाता है और सड़कों पर जल भराव की समस्या हो जाती है जिसके चलते आज वार्ड में बने बहुत से चैंबरों की सफाई करवाई गई और उनमें से मालवा निकलवाया गया ताकि वार्ड में जल भराव की समस्या ना हो। उन्होंने बताया कि बरसात के समय उनके वार्ड में स्थानीय निवासियों को किसी भी कसम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए विकास नगर में बरसाती पानी की निकासी के लिए चैंबरों की सफाई करवाई गई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बरसात के समय उनके वार्ड में बरसाती जामा हो गया था, दोबारा ऐसी स्थिति पैदा ना हो इसके लिए नगर परिषद जीरकपुर व वार्ड वासीयों के सहयोग से अलग-अलग चैंबरों की सफाई करवाई गई है। चैंबरों की साफ सफाई के अलावा जहां पर भी सीवर के ढक्कन टूटे हुए हैं उनको भी बदलवाया गया। इस सफाई अभियान के दौरान वार्ड नंबर 7 के आम आदमी पार्टी के प्रभारी सुरेश सैनी,फूल कुमार,श्रवण कुमार,राजेश कुमार,खान और नगर परिषद जीरकपुर की तरफ से जेई अमनदीप के आदेशों पर उनकी टीम मोजूद रही। इस मौके पर व्हाट नंबर 7 के प्रभारी सुरेश सैनी ने कहा कि यह सारा काम विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के आदेशों पर हो रहा है। स्थानीय निवासियों सुरेश सैनी ,गुरबख्श सिंह, शिवा, अनिल कुमार,लक्ष्मी और रमन सैनी ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का धन्यवाद किया है। सुरेश सैनी ने लोगों को विश्वास दिलवाया कि इस बार बरसाती मौसम में पानी जमा होने की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।