CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility: सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को 26 व 27 जुलाई को मिलेगी नि:शुल्क बस सुविधा

0
64
CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility
CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility
  • हरियाणा सरकार की ओर से अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापस लाने के लिए किए गए हैं विशेष प्रबंध
  • डीसी अभिषेक मीणा का आम नागरिकों से आह्वान: परीक्षा के दिन अनावश्यक यात्रा से बचें

आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:

CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility: हरियाणा सरकार की ओर से आगामी 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए नि:शुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।

परिवहन योजना तैयार CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility

हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से सीईटी-2025 परीक्षा के सफल संचालन के लिए व्यापक परिवहन योजना तैयार की गई है। हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से अभ्यर्थियों को नजदीकी जिला स्तरीय बस स्टैंड से परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने व वापस आने के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और वापस आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है कि सीईटी परीक्षा आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जिसमें चार पालियों में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर सीईटी परीक्षा देंगे।

नि:शुल्क बस की सुविधा प्रदान 

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से 100 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने वाले परीक्षार्थयों के लिए इंटरचेंज प्वॉइंट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा महिला अभ्यर्थियों के साथ एक पारिवारिक सदस्य को भी नि:शुल्क बस की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से ही मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि दूर से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी नि:शुल्क बस सुविधा मिलेगी तथा दूर से आए अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी करेगा।

अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण करवाएं CET Exam Candidates Will Get Free Bus Facility

डीसी ने बताया कि अपने साधनों से परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी भी अपना पंजीकरण करवाएं ताकि आवश्कता पडऩे पर उन्हें सरकारी सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि अग्रिम सीट बुकिंग के लिए लिंक पर अपना विवरण दर्ज कर सीट बुक करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों की सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि वे यात्रा विकल्प फॉर्म अवश्य भरें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से दी जा रही नि:शुल्क बस सेवा का लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में