Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने फिर छोटे हथियारों और तोपों से की गोलीबारी, अब तक 15 पंद्रह निर्दोष लोग मारे गए

0
64
Ceasefire Violation
Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने फिर छोटे हथियारों और तोपों से की गोलीबारी, 15 निर्दोष नागरिक मारे गए

Ceasefire Violation Updates, (आज समाज), श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामुला, कुपवाड़ा, अखनूर सेक्टर व उरी में 7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के छोटे हथियारों और तोपों से फिर गोलीबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने उचित जवाब दिया है। सेना द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

पहलगाम : आतंकियों ने कर दी थी 26 लोगों की हत्या 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं। ताजा घटना का भी सेना ने माकूल जवाब दिया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे।

पीओके व पाक में बुधवार को 9 आतंकी ठिकाने नष्ट किए

भारतीय सेना ने बुधवार को आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी बुनियादी ढांचे स्थलों पर सटीक हमले किए, जिसके बाद भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रख रही है।

मिसाइल अटैक का उद्देश्य पहलगाम हमले का बदला लेना

पाकिस्तान और पीओके में मिसाइल अटैक का उद्देश्य पहलगाम हमले के पीड़ितों का बदला लेना और भारतीय धरती पर हमलों की योजना बनाने में शामिल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के प्रमुख नेताओं और शिविरों को खत्म करना था।

पाकिस्तानी गोलीबारी में 43 नागरिक घायल 

रक्षा सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल रात से पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई तोपखाने की गोलीबारी में 15 निर्दोष नागरिक मारे गए और 43 घायल हो गए। पुंछ और तंगधार में सिविलियन क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। पाकिस्तानी सेना ने सीमावर्ती इलाकों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।

गोलाबारी से कई घर क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में दहशत

बता दें कि आॅपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम उल्लंघन का सिलसिला जारी रखा। अधिकारियों ने बताया कि गोलाबारी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। पाकिस्तान की गोलाबारी से नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा, खिड़कियों के शीशे टूट गए और दीवारों में दरारें पड़ गईं।

ये भी पढ़ें: Ceasefire Violations: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फिर की गोलीबारी, सेना ने दिया जवाब