Ceasefire Violation: BSF ने सियालकोट के लूनी में नेस्तनाबूद किया आतंकी लॉन्च पैड

0
73
Ceasefire Violation
Ceasefire Violation: बीएसएफ ने सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड नेस्तनाबूद किया

BSF Destroys Terrorist Launch Pad, (आज समाज), श्रीनगर: पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा शुक्रवार रात को बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के बाद निर्णायक जवाबी कार्रवाई में, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के अखनूर क्षेत्र के सामने, पाकिस्तान के सियालकोट जिले (Sialkot District) के लूनी (Luni) स्थित एक आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है।

खतरों को बेसअर करने के लिए बल की प्रतिबद्धता पर जोर

बीएसएफ द्वारा आज जारी एक बयान के मुताबिक यह हमला शुक्रवार रात करीब 9 बजे शुरू हुए संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में किया गया। बयान में बताया गया कि लूनी में आतंकी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है। बयान में सीमा पार से होने वाले खतरों को बेअसर करने के लिए बल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।

हाई अलर्ट पर भारतीय सेना

बीएसएफ ने बयान में कहा, पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही गोलीबारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव में उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाती है। भारतीय सेना देश की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर है। बीएसएफ के बयान में कहा गया कि 9 मई को लगभग 2100 बजे से पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ ने भी उसी तरह से जवाब दिया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।

सांबा सेक्टर शुक्रवार को 7 आतंकी मार गिराए

अधिकारियों के अनुसार, अभी तक भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इससे पहले शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़े सुरक्षा अभियान में बीएसएफ ने जम्मू सीमा के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को भी नाकाम कर दिया था और सात आतंकवादियों को मार गिराया था। बीएसएफ के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा ढांढर चौकी से की गई गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने भारतीय क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया। हालांकि, बीएसएफ के उन्नत निगरानी ग्रिड द्वारा इस प्रयास का तुरंत पता लगा लिया गया और उन्हें ढेर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Indo-Pak Tension :पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ व जम्मू में की भारी गोलीबारी, अफसर सहित 5 लोगों की मौत