Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस के सहायक बने सीसीटीवी कैमरे

0
124
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस के सहायक बने सीसीटीवी कैमरे
Delhi Crime News : दिल्ली पुलिस के सहायक बने सीसीटीवी कैमरे

500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच से पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली महानगर होने के चलते यहां पर अपराध का ग्राफ भी काफी ज्यादा है। हर रोज यहां पर सामान्य से लेकर गंभीर अपराध को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता है। लेकिन दिल्ली पुलिस अपराधियों को बहुत कम समय में ही सलाखों के पीछे भेज देती है और अपराध का पटाक्षेप कर देती है।

ऐसी ही एक सफलता दिल्ली पुलिस ने उस समय हासिल की जब 13 अप्रैल की रात को हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया। इस वारदात के आरोपी तक पहुंचे के लिए दिल्ली पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अध्ययन किया। जिससे हत्या की कड़ियां एक दूसरे से जुड़ती चली गई और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

प्राइवेट बैंक के कैशियर ने दिया वारदात को अंजाम

द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर इलाके में गायब हुए किराना कारोबारी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने हत्या के आरोप में निजी बैंक के कैशियर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित कुमार सिंह (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल स्कोर्पियो-एन एसयूवी भी बरामद की है।

दरअसल 13 अप्रैल की रात को मृतक जगविंदर सिंघानिया (40) अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रोहित की गाड़ी से बाइक टच होने पर जगविंदर की शराब की बोतल टूट गई। दोनों के बीच गाली-गलौज हुई। नशे में धुत रोहित ने जगविंदर की हत्या की योजना बना ली। बाद में शराब पिलाने की बात कर आरोपी उसे रणहौला ले गया।

वहां आरोपी ने शराब पिलाने के बाद जगविंदर के सिर पर ईंट और पत्थर से वारकर हत्या कर दी। बाद में शव को नाले में फेंक दिया। 27 अप्रैल को रणहौला थाना पुलिस को जगविंदर का शव बुरी तरह सड़ी-गली हालत में मिला। उसके पास से पर्स व आधार बरामद हुआ। उसी से उसकी पहचान हुई।

इस तरह पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की

जिस जगह पर जगविंदर की बाइक मिली, वहां के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की गई। देर रात को जगविंदर एक स्कोर्पियो चालक के साथ आते-जाते देखा गया। बाद में वह अपनी बाइक खड़ी कर उसके साथ बैठकर चला गया। पुलिस ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कोर्पियो गाड़ी की तलाश शुरू की। शुरूआत में तीन गाड़ियों की पहचान की गई। इसकी पड़ताल करते हुए पुलिस बक्करवाला नाले तक पहुंच गई। बाद में स्कोर्पियो गाड़ी सवार रोहित कुमार सिंह को दबोच लिया गया।

ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली की जनता अगले 20 दिन में देखेगी बदलाव : रेखा गुप्ता