National Senior Citizens Day : सीसीए पंजाब ने राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया

0
77
CCA Punjab celebrates National Senior CitizensDay

National Senior Citizens Day : सेमिनार दौरान, सभी प्रतिभागी पेंशनभोगियों को प्रधानमंत्री द्वारा दी गई थीम “एक पेड़ मां के नाम” पर प्रकाश डालते हुए पौधे भी वितरित किए गए चंडीगढ़, 21 अगस्त ( ) भारत सरकार के तत्वावधान में संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग (DoT) के पंजाब दूरसंचार सर्किल के नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय द्वारा अपने कार्यकाल दौरान प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उप नियंत्रक श्री अक्षय गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ के एमडी डॉ. मनजीत सिंह त्रेहान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और बेहतर जीवनशैली पर व्याख्यान, जीवन प्रमाण ऐप और संपन्न ऐप के उपयोग पर वीडियो प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम काव्य गोष्ठी, पेंशनभोगियों के अनुभव साझा करने हेतु संवादात्मक सत्र, अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान तथा वृक्ष/पौधे वितरण शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री दिव्या ए.बी. ने की। उन्होंने सीसीए पंजाब, चंडीगढ़ कार्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं एवं चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करना है। उन्होंने इस दिन को वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताकर, सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर तथा उनके लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वकालत कर मनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और भारत सरकार की नवीनतम नीतियों पर भी प्रकाश डाला।