Gurugram News: सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगी वीडियो शेयर करने वाले गुरुग्राम के इंटीरियर कारोबारी पर केस दर्ज

0
74
Gurugram News: सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगी वीडियो शेयर करने वाले गुरुग्राम के इंटीरियर कारोबारी पर केस दर्ज
Gurugram News: सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगी वीडियो शेयर करने वाले गुरुग्राम के इंटीरियर कारोबारी पर केस दर्ज

कर्नाटक में दर्ज की गई एफआईआर
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो लगी वीडियो शेयर करने पर गुरुग्राम के एक इंटीरियर कारोबारी पर कर्नाटक में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि बिहार में महिलाओं को गिफ्ट दिए जा रहे हैं और मर्दों को जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि एफआईआर झूठी है और कर्नाटक पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है। सीएम नायब सैनी इस मामले में दखल दें।

दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में बिहार में चुनाव से पहले महिलाओं को सेनेटरी पैड देने की मुहिम शुरू की है। इसके पैकेट पर राहुल गांधी की फोटो लगी है। इसके बाद बिहार के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रतन रंजन ने महिलाओं के कपड़े पहनकर सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर दिखाकर सवाल उठाए थे। गुरुग्राम के अरुण यादव ने रतन रंजन का समर्थन करते हुए वीडियो को पर रीपोस्ट किया। जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आइकॉन मानते हैं अरूण

अरूण यादव गुरुग्राम में रहते हैं और इनका इंटीरियर का बिजनेस है। वे लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। जिसमें वह आरजेडी और सपा नेताओं का खुलकर विरोध करते हैं। मूल रूप से रेवाड़ी के कोसली के रहने वाले अरुण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आइकॉन मानते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी प्रधानमंत्री की फोटो रखते हैं।