Business News Update : भारत पर कनाडाई निवेशकों को भरोसा

0
245
Business News Update : भारत पर कनाडाई निवेशकों को भरोसा
Business News Update : भारत पर कनाडाई निवेशकों को भरोसा

तेजी से बढ़ा निवेश, चार माह में 28 हजार करोड़ की वृद्धि

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : लगातार तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश और उथल-पुथल के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की पसंद बने हुए हैं। यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार में सभी देशों के निवेशक बड़ी राशि निवेश कर रहे हैं।

इन्हीं निवेशकों में एक अहम हिस्सा कनाडाई निवेशकों का भी है। जो पिछले कुछ माह से लगातार भारतीय बाजार में निवेश कर रहे हैं। ताजा आंकड़ों की बात करें तो फरवरी 2025 से अब तक कनाडाई एफपीआई की भारतीय शेयर बाजार में करीब 28,000 करोड़ की बढ़ोतरी देखी गई है।

बाजार नियामक सेबी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 तक कनाडाई निवेशकों के पास कुल शेयरों की संपत्ति लगभग 1.76 लाख करोड़ (करीब 21 बिलियन डॉलर) तक पहुंच चुकी है। कनाडाई पेंशन फंड बाजार में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। इसके पास मार्च 2025 तक 12.2 अरब डॉलर की संपत्ति थी।

कनाडाई पेंशन प्लान के पास भारतीय मुद्रा में शुद्ध संपत्ति का 2% हिस्सा था। यह मार्च 2024 के अंत में 3% से कम हो गया है। नेशनल एसेट्स डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 1.98 लाख करोड़ के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। इसके बाद से एफपीआी ने रुझानों के अनुरूप निवेश पर मुनाफा कमाया है।

भारत विश्व की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक

भारत विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है। हम विश्व की उन चंद अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं जिन्होंने विपरित परिवेश के बावजूद उच्च विकास दर बनाई रखी है। यही कारण है कि आज हमारा लोहा पूरा विश्व मान रहा है। यह कहना है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने साइप्रस में यह ऐलान किया कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। इसके साथ ही उन्होंने भारत में स्टार्टअप, डिजिटल क्रांति, एआई, क्वांटम टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर में हो रहे बदलावों को भी रेखांकित किया।

भारत ने तेजी से आर्थिक विकास किया

पहली बार साइप्रस के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 सालों में भारत ने तेजी से आर्थिक प्रगति की है।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में छाई हरियाली