Firing At Kapil Sharma’ Cafe In Canada, (आज समाज), ओटावा: अभिनेता-हास्य कलाकार कपिल शर्मा के कनाडा के सरे में स्थित कप्स कैफे पर खालिस्तानी आतंकियों ने गोलीबारी कर दी। वारदात गुरुवार रात की है। कैफे के उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद कपिल शर्मा कैफे को निशाना बनाया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि कप्स कैफे ( Kap’s Cafe) पर कम से कम नौ गोलियां चलाई गई हैं।
खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी
खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) हरजीत सिंह लाडी (Harjit Singh Laddi,) ने गोलीबारी की जिÞम्मेदारी ली है, हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया ( British Columbia) के सरे (Surrey) में कप्स कैफे की शुरुआत कॉमेडियन कपिल शर्मा (comedian Kapil Sharma) का रेस्टोरेंट उद्योग में पहला कदम है और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) भी इस उद्यम से जुड़ी हैं। कुछ ही दिन पहले ही कैफे का उद्घाटन किया गया था।
सदमे से उबर रहे, हिंसा के खिलाफ डटे रहेंगे
कपिल शर्मा ने हमले को लेकर कहा है कि वे इस वारदात से सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हिंसा के खिलाफ डटे रहेंगे। कनाडा के समयानुसार बुधवार रात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर कैफे की खिड़की पर लगातार कम से कम नौ गोलियां चलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
कपिल के पूर्व बयान से आहत था आतंकी लाडी
अधिकारियों ने बताया कि लाडी आतंकवाद-रोधी एजेंसी एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी में से एक है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (Babbar Khalsa International) से जुड़ा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसने गोलीबारी का आदेश इसलिए दिया क्योंकि वह कॉमेडियन के एक पूर्व बयान से आहत था। गोलीबारी के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुँच गईं और जांच जारी है।
लाडी की विहिप नेता की हत्या में तलाश
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी को हरजीत सिंह लाडी की तलाश है। अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले में विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिछले महीने एक रिपोर्ट में, कनाडा की शीर्ष खुफिया एजेंसी, कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस ने कहा था कि खालिस्तानी आतंकवादी भारत के खिलाफ हिंसा की योजना बना रहे हैं। भारत वर्षों से कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकवादियों पर चिंता जताता रहा है और यह भी शिकायत करता रहा है कि देश ने इस खतरे से निपटने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।
ये भी पढ़ें : Canada Crime: टोरंटो के स्कारबोरो पब में अंधाधुंध फायरिंग, 12 लोग घायल