नवीन मित्तल, शहजादपुर :
किसान कल्याण विभाग नारायणगढ़ द्वारा उपमण्डल नारायणगढ़ के गांव हमीदपुर में फसल अवशेष के यथावत प्रबधंन के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में उपमण्डल कृषि अधिकारी नारायणगढ़ डॉ0 रोशन लाल, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नारायणगढ़, डॉ0 दलबीर सिंह, एस0एम0एस0 (टी0 अण्ड आई0) अम्बाला डॉ0 उदयभान, बी0टी0एम0 रोहित, ए0टी0एम0 तेजवरी व सुपरवाईजरों के साथ-साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी शामील थे। उपमण्डल कृषि अधिकारी नारायणगढ़ डॉ0 रोशन लाल ने किसानों को बताया कि फसल के फानों में आग लगाने से होने वाले नुकसानों जैसे पर्यावरण को नुकसान, पोशक तत्वों का ह्रास, मित्र कीटों का नुकसान व भूमि की भौतिक, रासायनिक व जैविक गुणों पर पड वाले प्रतिकुल प्रभाव के बारे में बताया और इसके साथ-साथ फसल अवशेष प्रबन्धन के लिये कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा फसल अवशेष को न जलाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि भी दि जाती है।
एस0एम0एस0 (टी0 अण्ड आई0) अम्बाला डॉ0 उदयभान ने किसानों को बताया कि फसल अवशेष प्रबन्धन करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसानों को फसल अवशेषों को जलाने की बजाय किसान कृषि यत्रों की सहायता से फसल के बचे फानों को खेत में ही मिलाकर खाद के रूप में फसल अवशेष को उपयोग कर बिना फाने जलाए फसल कि अच्छी पैदावार के साथ-साथ लाभ प्राप्त कर सकें । सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नारायणगढ़ डॉ0 दलबीर सिंह ने किसानों को बताया सरकार द्वारा किसानों को खेतों में सिंचाई करने हेतु पाईप लाईन, टपका सिंचाई को बढ़ावा देते हुए पाईप लाईन पर अनुदान दिया जा रहा है । उन्होंने किसानों को कहा कि प्रदेश के बहुत से किसान सिंचाई पाईप लाईन का उपयोग तो करते ही है लेकिन प्रदेश में कई जगहों पर पानी की कमी होने से किसान टपका सिंचाई विधि अपना रहें है जिससे कम पानी की खपत करके फसल की अच्छी पैदावार प्राप्त कर रहें है। उन्होंने ने किसानों से टपका सिंचाई विधि अपनाने का अनुरोध करते हुए कहा की टपका सिंचाई से समय व पानी दोनों कि बचत करके किसान फसल कि अच्छी पैदावार का लाभ प्राप्त करें।
Sign in
                            Welcome! Log into your account
                            
                            
                            
                            Forgot your password? Get help
                            
                            
                            
                            
                        Password recovery
                            Recover your password
                            
                            
                            A password will be e-mailed to you.
                        
