CA Committed Suicide : अकेलेपन से टूटा 25 साल का CA, लिखा- मैं किसी का कुछ नहीं, इसलिए जा रहा हूं…”

0
176
CA Committed Suicide : अकेलेपन से टूटा 25 साल का CA, लिखा- मैं किसी का कुछ नहीं, इसलिए जा रहा हूं…"

आज समाज, नई दिल्ली: CA Committed Suicide : दिल दहला देने वाली एक घटना ने राजधानी दिल्ली को हिला कर रख दिया है। 25 साल का युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल—एक होनहार प्रोफेशनल, जिसने अकेलेपन से जूझते हुए हीलियम गैस से खुदकुशी कर ली। मरने से पहले जो सुसाइड नोट छोड़ा, उसमें ज़िंदगी के बारे में उसकी सोच ने हर किसी को अंदर से झकझोर दिया।

प्लीज मेरी मौत पर दुखी मत होना

गोल मार्केट स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में धीरज ने हीलियम सिलेंडर से जुड़ी पाइप को मुंह में डालकर जान दे दी। वह बिस्तर पर पीठ के बल लेटा मिला, चेहरे पर प्लास्टिक लिपटी हुई और गर्दन पर सील लगी थी। छूटते शब्दों में उसने सुसाइड नोट में लिखा: “प्लीज मेरी मौत पर दुखी मत होना, मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है…”मैं किसी पर बोझ नहीं था और न ही कोई मुझसे जुड़ा था। इसलिए किसी को दोषी न ठहराया जाए।”

धीरज ने अपने सुसाइड नोट में साफ लिखा कि अगर सोशल मीडिया पोस्ट किसी ने डिलीट कर दी, तो कम से कम उसका सुसाइड नोट पुलिस को मिल जाए। यही वजह थी कि उसने अपने दाहिने हाथ के नीचे एक नोट रखा, जिसमें उसने साफ किया कि इस फैसले के लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है।

हरियाणा से रखते थे ताल्लुक

धीरज हरियाणा से ताल्लुक रखते थे। 2003 में पिता की मौत के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। न कोई भाई, न बहन—धीरज अकेला ही जिंदगी की लड़ाई लड़ता रहा। महिपालपुर के एक पीजी में रहकर वो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट की ज़िंदगी जी रहा था, लेकिन अंदर से टूट चुका था।

ऐसा ये पहला मामला

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में इस तरह का यह पहला मामला है, जहां किसी ने हीलियम गैस से जान दी हो।
हीलियम एक निष्क्रिय गैस होती है, जो फेफड़ों से ऑक्सीजन खत्म कर देती है, और दम घुटने से बिना संघर्ष के मौत हो जाती है। ये तरीका शारीरिक तौर पर कम तकलीफदेह, लेकिन मानसिक रूप से बेहद डरावना और खतरनाक है।

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ही Realme GT 7 ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश