Karnal News: करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर खड़े ट्रक से टकरा बस, ड्राइवर की मौत

0
104
Karnal News: करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर खड़े ट्रक से टकरा बस, ड्राइवर की मौत
Karnal News: करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर खड़े ट्रक से टकरा बस, ड्राइवर की मौत

गुरुवार तड़के हुआ हादसा, कंडक्टर टांगे कुचली गई
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे 44 पर गुरुवार तड़के एक एसी बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कंडक्टर की टांगे भी बुरी तरह कुचली गई। हादसे में कई सवारियों को भी चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए लंबा जाम लग गया था। बाद में पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक और बस को हटवाया, जिससे ट्रैफिक सामान्य हो सका।

बिना किसी इंडिकेशन के खड़ा था ट्रक

हादसा करनाल के पास झिलमिल ढाबे के पास हुआ, जहां एक ट्रक बिना किसी इंडिकेशन के खड़ा था। जैसे ही बस उस जगह पहुंची, वह सीधे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और ट्रक का पिछला हिस्सा अंदर की तरफ धंस गया। ड्राइवर सीट पर बैठा दयासिंह बस में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर की टांगे वाहन में दब गईं और बुरी तरह कुचल गईं।

यात्रियों को खिड़की तोड़कर निकाला गया बाहर

बस के अंदर लगभग सभी यात्री गहरी नींद में थे। टक्कर के झटके से यात्रियों में हड़कंप मच गया। कई यात्रियों को सिर, हाथ, आंख, होंठ और पैरों पर चोटें आईं। दरवाजा ट्रक में फंस जाने के कारण यात्री बाहर नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद बस की इमरजेंसी विंडो और खिड़कियों को तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया।

बस में बैठी सवारियों में मची चीख-पुकार

हादसे के बाद जब घायल यात्री थोड़े होश में आए, तो उन्होंने बताया कि सभी लोग सो रहे थे। अचानक तेज झटका लगा और सवारियों में चीख-पुकार मच गई। किसी की आंख पर चोट लगी, किसी के होंठ पर, किसी के हाथ या टांग पर। हम सबको खिड़की तोड़कर बाहर निकाला गया।

ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने ड्राइवर दयासिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, खड़े ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि ट्रक के पीछे कोई इंडिकेटर लाइट नहीं थी, जिससे बस ड्राइवर को अंदाजा नहीं लग पाया और टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बीपीएल परिवारों को सिर्फ 1 लीटर तेल मिलेगा सस्ता, 2 लीटर के लिए चुकाने होंगे 100 रुपए