Britain’s biggest ever demonstration demanding Scotland’s independence: ब्रिटेन का स्कॉटलैंड की आजादी की मांग को लेकर अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन

0
392

नई दिल्ली। ब्रिटेन में स्कॉटलैंड की आजादी को लेकर अब शनिवार को अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन किया गया। माचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ‘आॅल अंडर वन बैनर’ अभियान द्वारा आयोजित किया गया था। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी, लेकिन प्रदर्शन के दौरान कोई अनहोनी घटना या समस्या नहीं हुई। स्कॉटलैंड की प्रथम मंत्री निकोला स्टर्जन ने प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए एक संदेश भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि वो दिल से उनके साथ है।