Blood Donation Camp: बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित

0
124
रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते आयोजक।
रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते आयोजक।
  • रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Aaj Samaj (आज समाज), Blood Donation Camp,नारनौल : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) व जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता के मार्गदर्शन में आज जिला रेडक्रॉस की ओर से बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज एवं रोटरी क्लब नारनौल के सहयोग से बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया। प्राचार्य अनिल यादव ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। कैंप में 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब से भगवानदास अग्रवाल ने की। इस अवसर पर रेडक्रास से डॉ. एसपी सिंह, जिला युवा अधिकारी नित्यानन्द यादव, रोटरी क्लब से मलखान सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज विजय जिंदल प्रधान नरेश गोगिया, राजकुमार यादव, प्रवीन संघी, योगेन्द्र सिंह, राजेश सैनी, विकास यादव, विनय, मनोज, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार, अंजनी कुमार, कपिल देव, विनित कुमार,अम्बेड सिंह, भारत सिंह एवं संदीप मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook