Punjab Breaking News : बिक्रम मजीठिया को जेल में हुई बेचैनी, बीपी भी बढ़ा

0
69
Punjab Breaking News : बिक्रम मजीठिया को जेल में हुई बेचैनी, बीपी भी बढ़ा
Punjab Breaking News : बिक्रम मजीठिया को जेल में हुई बेचैनी, बीपी भी बढ़ा

शिअद नेता ने की जेल में विशेष सुविधाओं की मांग, जेल प्रशासन ने नकारी

Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : शिअद के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम जीत सिंह मजीठिया आय से ज्यादा संपत्ति मामले में न्यू नाभा जेल में बंद हैं। ज्ञात रहे कि 26 जून को मजीठिया को अमृतसर उनके घर से विजिलेंस की टीम ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वे टीम के सवालों के जवाब सही से नहीं दे पाय थे। इसके बाद उनका रिमांड लिया गया। रविवार को रिमांड खत्म होने के बाद अदालत ने मजीठिया को न्यू नाभा जेल भेज दिया था। सोमवार को उनका जेल में पहला दिन था। इस दौरान इस अकाली नेता को बेचैनी की समस्या हो गई।

मजीठिया ने जेल प्रशासन के सामने ये मांग रखी

न्यू नाभा जेल में न्यायिक हिरासत में भेजे गए शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तबीयत जेल पहुंचते ही खराब हो गई। उनका ब्लड प्रेशर 160 से ऊपर पहुंच गया था। मजीठिया को इस दौरान डॉक्टरी जांच मुहैया कराई गई। उन्होंने जेल प्रबंधन से विशेष सुविधाओं की मांग की है। मजीठिया ने न्यू नाभा जेल प्रबंधन से सोमवार सुबह अपने वकील के माध्यम से कानूनी प्रक्रिया के तहत एसी और बेड की मांग की है। मान सरकार ने उन्हें जेल में वीआईपी सुविधा देने से इंकार कर दिया है।

जेल में आम कैदियों की तरह ही रहना होगा

सूत्रों के अनुसार मजीठिया को रात भर जेल में नींद नहीं आई। वह बैरक में टहलते रहे। सुबह उठते ही मजीठिया ने वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग की। जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मजीठिया को सामान्य कैदियों की तरह बैरक में रखा गया है। उनको वहीं खाना और जमीन पर सोने के लिए बिस्तर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश है कि मजीठिया को किसी प्रकार का वीआईपी ट्रीटमेंट न दिया जाए। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बीते दिनों शिमला, गोरखपुर और दिल्ली में टीमों ने रेड की थी। रेड के दौरान कई नए दस्तावेज सामने आए हैं। इन दस्तावेजों की जांच से शेल कंपनियों के बीच हुए लेनदेन और इनसे बनाई बेनामी संपत्ति का पता चलेगा।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : भाखड़ा डैम पर अब सीआईएसएफ नहीं होगी तैनात