Bihar board matriculation result: son of vegetable seller becomes topper: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: सब्जी बेचने वालेका बेटा बना टॉपर

0
525

पटना। बिहार बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ और इस रिजल्ट में बाजी मारने वाला मिला हिमांशु राज बेहद गरीब परिवार से आता है। हिमांशु को कुल 478 अंक के साथ बिहार टॉपर बना है। वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुअज का विद्यार्थी हैऔर उसके पिताजी सब्जी विक्रेता हैं। हिमांशु राज के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचते हैं और मां गृहणी है। गरीब परिवार से होने के बाद भी हिमांशु बहुत ही मेहनती और दृढ़संकल्पित व्यक्तित्व का धनी है। वह दिन में करीब 14 घंटे पढ़ाई करते थे। हिमांशु की बड़ी बहन इंटर की छात्रा है। हिमांशु के बड़े ख्वाब हैंलेकिन आर्थिक परेशानियो उसके सामने विकट हैं।  वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है।