Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत रा.व.मा.वि. गोलपुरा में नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम आयोजित

0
73
Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत रा.व.मा.वि. गोलपुरा में नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम आयोजित
विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलते समाजसेवी।
  • नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ सामाजिक आंदोलन में प्रत्येक जन की जरूरत : बीईओ महेंद्र गिल

(Bhiwani News) भिवानी। नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से बुधवार को जिला के गांव गोलपुरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गिल पहुंचे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी सुमनलता ने की।

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने व अन्य लोगों को भी इसके लि प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन बालयोगी महंत चरणदास महाराज की प्रेरणा से किया गया। इस मौके पर भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह गिल ने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरूरत है, वही समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी भी इस अभियान में आवश्यक है।

युवा पीढ़ी आज नशे को अपना हमसफर बनाती जा रही

महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने कहा कि युवा पीढ़ी आज नशे को अपना हमसफर बनाती जा रही है, जो कि समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे बुरी संगत के कारण तेजी से नशे के जाल फंस रहे हैं। जिसके प्रति सचेत होने की आवश्यकता है।

विद्यालय प्रभारी सुमनलता ने कहा कि विद्यार्थियों को गलत आदतों से दूर रखने के ऐसे जागरूकता कार्यक्रम अच्छी पहल है। जागरूकता कार्यक्रमों से विद्यार्थी नशे के दुष्परिणाम जानकर अन्य लोगों को भी नशे से दूर करने के लिए जागरूक करेंगे, ताकि समाज नशे के मकडज़ाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद ना करें।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : विद्यार्थियों के लिए आईना व रोल मॉडल होता है अध्यापक : एसडीएम मनोज दलाल