Bhiwani News : राजकीय उच्च विद्यालय अजीतपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
121
Bhiwani News : राजकीय उच्च विद्यालय अजीतपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
प्रतिभा सम्मान समारोह में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव अजीपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बीते दिनों हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

मुख्याध्यापक सुनील परमार ने बताया कि विद्यालय के कुल 10 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी, जिनकी पास प्रतिशतता शत-प्रतिशत रही तथा 6 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में हीना 444 अंक लेकर प्रथम, साक्षी 430 अंक लेकर द्वितीय तथा प्रांशु 418 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे।

प्रांशु ने संस्कृत विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए

वही प्रांशु ने संस्कृत विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि सभी होनहार विद्यार्थियों का विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया है, ताकि इन विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को भी भविष्य में और भी मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकें।

इस अवसर पर सुरेंद्र यादव, महेंद्र मलिक, जयकिशन, मोहन सिंह, गोकुल चंद, अशोक कुमार, मंजू शास्त्री, सुदेश कुमारी, दिनेश, सरोज सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : नहर आने के चार दिनों बाद भी जल संकट से परेशान नागरिकों का फूटा गुस्सा