Bhiwani News : महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर

0
82
Bhiwani News : महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 को होने वाले सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर
महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के लिए कुलदीप बिश्नोई को निमंत्रण देते श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के सदस्य।
  • सम्मान समारोह के लिए कुलदीप बिश्नोई को दिया निमंत्रण, बिश्नोई ने निमंत्रण स्वीकारा

(Bhiwani News) भिवानी। महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 10 जुलाई को स्थानीय दिनोद गेट स्थित टिबड़ेवाल सभागार में श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए प्रधान सुरेश प्रजापति के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी व सदस्य हिसार के पूर्व लोकसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई से मिले तथा उन्हे प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान बिश्नोई ने सहर्ष निमंत्रण स्वीकारते हुए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वे हमेशा से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और नई प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद करते हैं। इस मौके पर श्री दक्ष प्रजापति महासंघ हरियाणा के प्रधान सुरेश प्रजापति ने कुलदीप बिश्नोई का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके आगमन से समारोह की गरिमा और बढ़ जाएगी।

दिनोद गेट से मेला ग्राऊंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी

उन्होंने बताया कि महाराजा श्री दक्ष प्रजापति की जयंती के उपलक्ष्य में 10 जुलाई को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में 10वी, 12वीं कक्षा व स्नातक में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त विद्यार्थियों, पदक विजेता खिलाड़ियों तथा किसी भी क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने हासिल युवाओं व अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत 13 को स्थानीय दिनोद गेट से मेला ग्राऊंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में शामिल होगी।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल ने विभिन्न गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से मिले व युवाओं को किया प्रेरित