Bhiwani News : वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उनका संरक्षण भी अनिवार्य है : शिव रतन गुप्ता

0
195
Bhiwani News : वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है, उनका संरक्षण भी अनिवार्य है : शिव रतन गुप्ता
वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण करते पर्यावरण प्रेमी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल विद्यालय में बुधवार को वन महोत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। वे न केवल हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) प्रदान करते हैं, बल्कि पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित बनाए रखने में भी सहायक होते हैं। आज के समय में वनों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक हो गया है।

हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए

वन महोत्सव हमें यह याद दिलाता है कि हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने अपने उद्बोधन में समस्त शिक्षक गण व विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करेंगे अधिक से अधिक वृक्ष लगाएंगे वह उनकी देखभाल करेंगे तथा दूसरों को भी वृक्षारोपण में पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे।

इसके पश्चात विद्यालय महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य केवल वृक्ष लगाना नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति हमारा कर्तव्य निभाना भी है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वन महोत्सव केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह एक प्रेरणा है कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और पर्यावरण की रक्षा करे।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत रा.व.मा.वि. गोलपुरा में नशा मुक्त संकल्प कार्यक्रम आयोजित