Bhiwani News : सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों लगाई लताड़, आरओबी चालू करने की दी डेडलाइन

0
165
Bhiwani News : सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने अधिकारियों लगाई लताड़, आरओबी चालू करने की दी डेडलाइन
उपस्थित लोगों को संबोधित करते सांसद चौ. धर्मबीर सिंह।
  • सांसद ने अधिकारियों को दिए निर्देश : 30 जून तक चालू हो जाना चाहिए आरओबी

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मवीर सिंह ने रेल अंडरपास श्रीजीतूवाला द्वारा स्थानीय विकास धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पीडब्लूडी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की मंच पर बुलाकर क्लास लगाई तथा जीतू वाला आरओबी निर्माण का कार्य 30 जून तक हर स्थिति में पूरा करने की डेडलाइन दी।

यह जानकारी देते हुए रेल अंडरपास महापंचायत संयोजक रोहतास वर्मा ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्यों बारे सात सूत्रीय मांग पत्र सांसद, विधायक, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह, उपप्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह तंवर को ज्ञापन भी सौंपा गया।

ज्ञापन में नया वाटर बूस्टिंग स्टेशन बनाने, क्षेत्र की बिजली सप्लाई सांगवान 33 केवी पावर हाउस में बदल कर बापोड़ा पावर हाउस से जोडऩे, शिलान्यास किए सडक़ों के दोनों तरफ फुटपाथ बनाने, रेलवे स्टेशन पर पश्चिम साइड में टिकट खिडक़ी खोलने, सरकारी स्कूल के जर्जर हुए भवन को नया बनाने, लड़कियों के लिए 12 का स्कूल बनवाने, जीतू वाला ओवरब्रिज निर्माण निश्चित समयावधि में पूरा करने, तोशाम ओवरब्रिज से रेलवे पुलिस चौकी तक सडक़ को बनवाने , जिला परिषद की करोड़ों रुपए कि भुमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग कि गई।

खंभों की वजह से रुकावट नहीं आनी चाहिए : चौ. धर्मबीर सिंह 

कार्यक्रम में सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिनोद रोड पर जो बिजली के खंभे रोड़ बनाने में अड़चन करने वाले है, उन्हें हटाने का काम तुरंत शुरू कर दें। खंभों की वजह से रुकावट नहीं आनी चाहिए।

पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि क्षेत्र के लिए पानी की नियमित पर्याप्त सप्लाई का प्रबंध किया जाए तथा नए े वाटर बूस्टिंग पंप स्थापित करने का तुरंत प्रभाव से एस्टीमेट बना कर उन्हे अवगत कराए। सांसद ने नगर परिषद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शिलान्यास हुई सडक़ों का निर्माण कार्य तेजी से करवाकर बरसात से पहले तैयार किया जाना चाहिए।

कोताही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जनसभा में उपस्थित लोगों को भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौ. धर्मवीर ने आग्रह किया कि जिन लोगों ने घर या दुकान के आगे अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, वो अपने आप हटा लें।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : पेयजल संकट के समाधान की मांग को लेकर एसई को सौंपा ज्ञापन, एक बार फिर मिला आश्वासन