Bhiwani News : भिवानी में होने वाले दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा

0
90
Bhiwani News : भिवानी में होने वाले दक्ष प्रजापति जयंती समारोह की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा
महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर भिवानी में होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री रणबीर गंगवा।
  • पांच किलोमीटर की सडक़ों पर दिसंबर तक बिछ जाएगी नई कारपेटिंग : मंत्री रणबीर गंगवा

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सडक़ों के रख-रखाव का कार्य बेहतर तरीके से करवाया जा रहा है। यदि नेशनल हाईवे को छोड़ दिया जाए तो हरियाणा प्रदेश मेें 30 हजार 664 किलोमीटर सडक़ों के रख-रखाव का कार्य पीडब्ल्यूडी महकमे के पास है। इनमें जो रिपेयरेबल 14 हजार 300 किलोमीटर क्षेत्र की सडक़ों पर कारपेटिंग का कार्य करवाया जा रहा है। इनमें 5 हजार किलोमीटर सडक़ों का कार्य पूरा हो चुका है।

लगभग 5 हजार किलोमीटर ऐसी सडक़े है, जिनमें पेचवर्क व गड्ढा भरने से भी रिपेयर नहीं हुई, ऐसी सडक़ों का कार्य इसी वर्ष के दिसंबर माह में नई कारपेटिंग बिछाकर पूरा कर दिया जाएगा। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। वे यहां 13 जुलाई को महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे थे।

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की जगह निश्चित की

मंत्री रणबीर गंगवा ने इस मौके पर भिवानी के भीम स्टेडियम का मुआयना किया तथा यहां पर महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की जगह निश्चित की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वंचित व पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए विभिन्न घोषणाएं करेंगे। अधिक से अधिक सरकारी सेवा का लाभ इन लोगों को मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश में बढ़ते क्राईम व नशे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके है कि ऐसे बदमाश या तो हरियाणा छोड़ दे या तो बदमाशी छोड़ दे। बीपीएल कार्ड काटे जाने के सवाल पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कुछ ऐसे धनाठ्य लोग है, जो टैक्स बचाने के लिए उनके आधीन काम करने वाले लोगों के नाम पर वाहन खरीद लेते है। ऐसे कुछ लोगों को दिक्कत जरूर होती है। परन्तु सरकार फैमिली आईडी के माध्यम से ऐसी चोरी रोकने का कार्य कर रही है।

गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर रही है, भाजपा का नहीं

राव इंद्रजीत सिंह द्वारा लंच डिप्लोमेसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो 12 विधायक उनके लंच में गए थे, वह एक रूटीन की बात है। विधायक पहले भी एकत्रित हो चुके है। इसमें कोई राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। इस लंच डिप्लोमैसी को गुटबाजी से जोडऩा उचित नहीं है।

इस प्रकार की गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर रही है, भाजपा का नहीं। वही बिहार के एक अधिकारी को हरियाणा में तहसीलदार लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत एक प्रदेशों में बंटा देश है। यहां कोई भी व्यक्ति मैरिट के आधार पर कही भी नौकरी पा सकता है। उन्होंने विपक्षी दलों की तरफ इशारा करते हुए में कहा कि ऐसे औच्छी मानसिकता रखने वाले लोग क्षेत्रवाद व जातिवाद को बढ़ावा देते है।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : गांवों के दौरे पर निकली राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की अधिकारियों को दो  टूक