Bhiwani News : किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ने की किसानों की गिरफ्तारी की निंदा

0
89
Bhiwani News : किसान सभा व संयुक्त किसान मोर्चा ने की किसानों की गिरफ्तारी की निंदा
बैठक को संबोधित करते किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश।
  • राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने व 16 को अनिश्चितकालीन पड़ाव की बनाई योजना : ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी व संयुक्त किसान मोर्चा भिवानी की बैठक सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल की अध्यक्षता में लोहारू के शास्त्री पार्क में हुई। मंच संचालन किसान सभा के जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने किया। किसान सभा के जिला प्रधान, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव मास्टर जगरोशन ने कहा कि आज सबसे पहले आईएमटी रोजमेवका मेवात में आंदोलनकारी 40 किसानों की रात को हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित पुलिस द्वारा गिरफ्तारी घोर की निंदा की है तथा उन्हें जल्द रिहा करने की मांग को लेकर लोहारु में किसान सभा ने प्रदर्शन किया।

उन्होंने 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में किसानों के शामिल होकर इसे सफल बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला में चार तरह की बिजली टावर लाईनें निकल रही है, तेल पाइप लाइन निकल रही है। किसानों को न्यायोचित मुआवजे की मांग हासिल करने के लिए संघर्ष की तैयारी हेतु किसानों को तैयारी करनी होगी। उन्होंने खरीफ फसल-2023 का भिवानी दादरी में 350 करोड़ बीमा फ्रॉड में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाने, दोषियों को गिरफ्तार करवाने व प्रभावित पीड़ित किसानों को ब्याज समेत बीमा क्लेम की राशि का भुगतान करने की मांग को लेकर 16 जुलाई को लोहारू एसडीएम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन पड़ाव की तैयारी करने की योजना बनाई है।

मांगो पर संघर्ष तेज करने की योजना बनाई

इसके साथ बैठक में बढ़ाई गई बिजली दरें वापिस करने, स्मार्ट मीटरों का विरोध करने, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बढ़ाए गए सरसों तेल की कीमतें वापस करने, किसानों को डीएपी यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने, गांव में पीने का पानी व खेती के लिए नहरी पानी उपलब्ध कराने, बकाया ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व अन्य मांगो पर संघर्ष तेज करने की योजना बनाई।

उन्होंने 9 जुलाई की हड़ताल में जिला के किसान भिवानी, सिवानी व लोहारु में आयोजित प्रदर्शनों में भाग लेंगे। किसान सभा नेताओं ने बीमा फ्रॉड के विरुद्ध 16 जुलाई से शुरू महापड़ाव में सभी किसान संगठनों के शामिल होने की अपील की।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का इजराइल के खिलाफ विरोध तथा फिलिस्तीन के पक्ष में आवाज उठाने के लिए मौन आंदोलन का आह्वान