Bhiwani News : नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जनसंघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

0
96
Bhiwani News : नागरिक अस्पताल में ओपीडी शुरू करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर जनसंघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री के नाम मांगपत्र सौंपते कामरेड ओमप्रकाश व अन्य पदाधिकारी।
  • जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन कर सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को भेजा मांगपत्र

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी ने स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में दोबारा ओपीडी शुरू करवाने, पुरानी जर्जर चार लिफ्टों की जगह नई लिफ्ट लगवाने व चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल का बोर्ड लगवाने की मांग को लेकर अस्पताल में प्रदर्शन कर धरना दिया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुवीर शांडिल के माध्यम से राज्य की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम मांगपत्र भी सौंपा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी नेता देवराज महता ने की। इस मौके पर जन संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा मेडिकल कॉलेज शुरू होना भिवानी की जनता के लिए अच्छा है, परंतु कॉलेज में विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए नए स्पेशलिस्ट चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ अलग से भर्ती होना चाहिए था। परन्तु अस्पताल प्रशासन व राज्य सरकार ने ऐसा नहीं किया, बल्कि नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों को वहां से मेडिकल भवन में बैठा दिया और नागरिक अस्पताल की ओपीडी को बंद कर दिया।

जनता को ओपीडी के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है

यह जनता के लिए असुविधा पैदा कर दी। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि अब जनता को ओपीडी के लिए मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है और विभिन्न बीमारियों के टेस्ट करवाने व दाखिल होने के लिए वापिस नागरिक अस्पताल भवन में आना पड़ता है। यही नहीं अस्पताल की चारों लिफ्ट जर्जर व खराब होने के कारण मरीजों व उसके अभिभावकों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है।

इसलिए आज संघर्ष समिति ने जनता की आवाज उठाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन भिजवाया है। कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि इससे पहले जन संघर्ष समिति के नेतृत्व में एक ज्ञापन महिला बाल विकास एवं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी को उनके निवास स्थान पर जाकर दिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते नागरिकों में रोष है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मुख्यमंत्री ने फोन कर टॉपर नमन को दी बधाई तो परिवार और स्कूल में खुशियां छाई