- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मज़बूत नेतृत्व में पाक में घुसकर आतंकियों को किया खत्म : मंत्री श्रुति चौधरी
- हरियाणा का पानी बंद करने पर भगवंत मान पर भडक़ी केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी
- कहा : भगवंत मान की गैर जिम्मेदार सरकार ने लोकतांत्रिक सिस्टम को खराब किया
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी पहुंची हरियाणा की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व सेना के पराक्रम की सराहना की। वहीं हरियाणा का पानी रोकने पर मंत्री श्रुति चौधरी भगवंत मान पर भडक़ी तो कांग्रेस की कमजोरी पर बार बार हुड्डा पर हंसती नजऱ आई।
सेना की दो बहादुर महिला अधिकारियों ने बहादुरी का परिचय दिया है
बता दें की केबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी में अपने आवास पर पहुती थी। यहां उन्होंने सैंकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन कर अधिकतर की मौके पर ही समाधान करवाया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए ऑपरेशन सिंदूर से लेकर पानी की जंग व कांग्रेस की कमजोरी समेत कई मुद्दों पर बात की। सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि ये भावनात्मक ऑपरेशन था। जिसको लेकर मोदी के मजबूत नेतृत्व में सेना ने पाक में घुसकर आतंकियों को खत्म किया। उन्होंने कहा कि सेना की दो बहादुर महिला अधिकारियों ने बहादुरी का परिचय दिया है।
वहीं हरियाणा का पानी रोकने पर श्रुति चौधरी ने कहा कि भगवंत मान की गैरज़िम्मेदार सरकार ने पानी बंटवारे के नियम को तोड़ कर लोकतांत्रिक सिस्टम बिगाड़ा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कार्यवाही कर रही है। 8-10 दिनों बाद हरियाणा को उसके हक का पानी मिलना शुरू हो जाएगा।इसके साथ ही हरियाणा कांग्रेस की कमजोरी के बहाने श्रुति पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर बार बार हंसी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है।
पर कांग्रेस यहां तक पहुंच गई है कि वो ये जिम्मेदारी भी नहीं निभा पा रही। श्रुति चौधरी ने हंसते हुए कहा किरण चौधरी हुड्डा के भाजपा से मिलीभगत होने की कहती है तो सही कहती है। पर वो राव दानसिंह पर कुछ भी बोलने से बची। वहीं एमपी के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर कहा कि ऐसा बयान देना घटिया सोच है। पर भाजपा का अधिकारिक बयान सेना का सम्मान करना है।