- बर्तन बाजार से लगता फूलों वाली गली में गहराया पेयजल संकट
(Bhiwani News) भिवानी। दो दिनों से नहर आने के बाद भी शहर का भयंकर जल संकट दूर नहीं हो पा रहा है। कई मोहल्लों व गलियों में पिछले 15 दिनों से पीने के पानी की एक बूंद के लिए लोग तरस रहे है। शहर में बर्तन बाजार के समीप वार्ड नंबर-28 फूलों वाली गली के एक दर्जन से अधिक नागरिक पार्षद प्रतिनिधि पवन मस्ता के नेतृत्व में पानी की शिकायत लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत के आवास पर सुबह 7.30 बजे पहुंच गए। इस दौरान कोठी का गेट खटखटाने के बाद भी अभियंता साहब ने गेट नहीं खोला।
नागरिक काफी इंतजार करते हुए वहां टहलने लगे, तब वहां घूमते हुए भिवानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश उन्हें मिले। जिसके बाद कामरेड ओमप्रकाश ने कार्यकारी अभियंता को फोन किया, तब वे वार्ड के प्रतिनिधिमंडल से मिले। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच काफी तनावपूर्ण कहा सुनी हुई।
कार्यकारी अभियंता ने दिन में लाईन को दुरुस्त करवाकर पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया
कामरेड ओमप्रकाश ने हस्तक्षेप करके माहौल को शांत करते हुए अभियन्ता सूर्यकांत से अनुरोध किया कि ये लोग तंग होकर अपनी वाजिब मांग को लेकर अपनी पानी की समस्या के समाधान को लेकर उनके पास आए हैं। तब कार्यकारी अभियंता ने दिन में लाईन को दुरुस्त करवाकर पानी आपूर्ति करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि नहर आने के बाद भी शहर की पानी आपूर्ति बहाल नहीं हो रही है। अलग-अलग कालोनियों व मोहल्लों के लोग फोन पर अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं तथा फोन नहीं उठाने पर विभाग के चक्कर लगा रहे है, परन्तु जनता की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है, पीने का पानी नहीं आने पर विभाग ने टैंकरों की भी कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है।
लोगों को अपने हाल पर ही छोड़ दिया है। चुने हुए जनप्रतिनिधि भी आगे आकर मामले में सकारात्मक हस्तक्षेप करके अपनी भूमिका व जिम्मेवारी से विमुख हो चुके है, चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है, आखिर इस तरह से कैसे समस्याएं हल होंगी। प्रतिनिधिमंडल में नरेश वर्मा, नरेश सोनी, मनोज गुप्ता, चूना पुनीवाला, संदीप जांगड़ा, साहिल वर्मा, संजय शर्मा व राहुल वर्मा शामिल रहे।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता के लिए भिवानी की 17 सदस्यीय टीम रवाना