- सकारात्मक, सतत और समाजोपयोगी श्रद्धांजलि है पौधारोपण व गौ सेवा : शास्त्री
(Bhiwani News) भिवानी। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जगदीश शर्मा पथरवाली को रविवार को उनकी छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर उनके पुत्रों आचार्य सुरेश शास्त्री और सुनील शास्त्री ने अपने पिता की स्मृति में स्थानीय गांव पथरवाली में 51 पौधों का रोपण किया तथा जुई स्थित गौशाला में गोवंश के लिए गुड़ व हरा चारा की सवामणी लगाकर गौवंश की सेवा भी की। इस मौके पर आचार्य सुरेश शास्त्री और सुनील शास्त्री ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि उनके पिता डॉ. जगदीश शर्मा एक समर्पित आयुर्वेद चिकित्सक थे।
प्रकृति और जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
उनका जीवन हमेशा जनसेवा के भाव से ओत-प्रोत रहा। उन्होंने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और उन्हें स्वस्थ रखने में समर्पित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पिता का मानना था कि प्रकृति और जीव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है, और इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने आज पौधारोपण और गौ सेवा का यह कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि परिजनों की स्मृति में पौधारोपण और गोसेवा करना केवल एक कर्मकांड नहीं, बल्कि एक सकारात्मक, सतत और समाजोपयोगी श्रद्धांजलि है। इस मौके पर राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, सतीश शर्मा, मोहित, चेतन, काव्यांश, वंशिका, जितेंद्र, राकेश, दुष्यंत, कृष्ण, नरेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : यूट्यूब क्रिकेट लीग का समापन : देसी मंच ने स्टार ऑफ हरियाणा को हराकर जीता खिताब