Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल की चेतन्य ने मिले 98 प्रतिशत सर्वाधिक अंक

0
96
Bhiwani News : लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल की चेतन्य ने मिले 98 प्रतिशत सर्वाधिक अंक
लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल भिवानी का परीक्षा परिणाम घोषित के बाद बच्चों के साथ विद्यालय के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल व अन्य स्टाफ।

(Bhiwani News) भिवानी। लिटिल हार्टस पब्लिक स्कूल भिवानी का सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ जिसे देखकर पुरे स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल ने बताया कि परीक्षा परिणाम अत्यंत उत्कृष्ठ रहा।

कुल 231 बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें से क्रमश: चेतन्य ने 98 प्रतिशत, वंश शर्मा ने 97.6 प्रतिशत, पियुश, याशिका मोडा, मंतिका ने 96.6 प्रतिशत, यश सोनी ने 96.2 प्रतिशत, कनिश्क मुदगिल ने 96 प्रतिशत, प्रिन्स, अनोखी ने 95.6 प्रतिशत, हर्षित, हिमांशी ने 95 प्रतिशत, हर्षित ने 94.8 प्रतिशत, मानसी ने 94.6 प्रतिशत, गुनजन ने 94.2 प्रतिशत, ज्योत्सना ने 93.8 प्रतिशत, गजल ने 93.4 प्रतिशत, दिप्ती, शुभ्रा व प्राची ने 93.2 प्रतिशत, महक ने 93 प्रतिशत, हर्ष ने 92.8 प्रतिशत, वत्सल व गरिमा ने 92.6 प्रतिशत, शिवम शर्मा ने 92.4, कार्तिक ने 92.2 प्रतिशत, नैतिक व मनस्वी ने 92 प्रतिशत, निशिका ने 91.8 प्रतिशत, जयंत व रोहन ने 91.4 प्रतिशत, श्रेयांशी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कुल मिलाकर 48 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बताया कि कुल मिलाकर 48 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 81 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 112 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, 137 बच्चों ने मैरिट प्राप्त की व 210 बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण रहे। चेतन्य, याशिका मोडा ने गणित विषय में, हिमांश ने विज्ञान विषय में व वंश, हर्षित व हर्ष ने सूचना प्राद्योगिकी विषय में 100 में से 100 सर्वोच्च अंक प्राप्त किए।

बच्चों की इस उपलब्धि पर महासचिव संजय गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र गोयल निदेशक राम सिंघल, राहुल गोयल, ऐश्वर्या सिंघल, मेघा जैन, विनय गोयल, निश्चल गोयल, साक्षी गोयल, प्राचार्य दीपक जोशी व उप प्राचार्य मनमोहन चावला व सुदेश तुलस्यान, कोर्डिनेटर संचित जैन सर, पुनम कुमारी, हर्षा दुआ, प्रदीप सर, राजकुमार सर, अमित सर, सुमन मैडम, विवेक सर, मीनू, मनमीत कुमारी, रजनी, शेखर, रेणु मैडम, मनीषा मैडम ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की अकादमिक श्रेष्ठता के परिचायक : गुप्ता