Bhiwani News : एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल ने विभिन्न गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से मिले व युवाओं को किया प्रेरित

0
77
Bhiwani News : एआईसीसी सचिव प्रदीप नरवाल ने विभिन्न गांवों का किया दौरा, ग्रामीणों से मिले व युवाओं को किया प्रेरित
पौधारोपण करते एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल।
  • आमजन की आवाज़ को उचित मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस : प्रदीप नरवाल

(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने शुक्रवार को हल्का बवानीखेड़ा के रोहनात, जमालपुर, पपोसा, अलखपुरा और मुंढ़ाल गांवों का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के सुख-दुख में शामिल होकर उनकी समस्याओं को करीब से जाना। इस दौरान नरवाल ने गांव जमालपुर में डा. बीआर अंबेडकर भवन में स्थापित लाइब्रेरी का भी दौरा किया। उन्होंने लाइब्रेरी में अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान युवाओं से बात करते हुए प्रदीप नरवाल ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया तथा युवाओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। इसके उपरांत उन्होंने पौधारोपण भी किया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अपने दौरे के दौरान एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने प्रत्येक गांव में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने उनकी दैनिक चुनौतियों, जैसे कि पानी की कमी, बिजली आपूर्ति, सडक़ संपर्क और अन्य बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों को सुना।

पार्टी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी आवाज़ को उचित मंचों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब और वंचितों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और रहेगी। कांग्रेस का उद्देश्य प्रत्येक जन के हित की सोच रखते हुए आगे बढ़ना है, जबकि भाजपा पूंजीपति हित में काम कर आम आदमी पर महंगाई की मार डाल रही है। जिसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है तथा सरकार से मांग करती है कि बिजली के दामों व राशन तेल के दामों में की गई वृद्धि को तुरंत प्रभाव से वापिस लिया जाए।

यह भी पढ़े : Bhiwani News : दर्शना घणघस ने वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में जीता गोल्ड मेडल