- रा.व.मा.वि. के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद बोदलिया की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
(Bhiwani News) भिवानी। अध्यापक विद्यार्थियों के लिए आईना होता है और उनका रोल मॉडल भी। यह बात गांव गिगनाऊ स्थित स्वतंत्रता सेनानी चौ. जगराम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद बोदलिया की सेवानिवृति समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए एसडीएम मनोज दलाल ने कही। उन्होंने कहा कि राजेंद्र प्रसाद की शिक्षा विभाग मे अध्यापक के रूप मे दी गई अनुकरणीय और आदर्श सेवा को सदैव याद रखा जायेगा। उन्होंने कहा की उन्हें राज्य शिक्षक अवार्ड से नवाजा जाना उनकी सेवा को प्रामाणिक बनाता है।
वे अपनी लगभग 35 वर्ष की बहुमूल्य सेवा उपरांत रिटायर हुए तथा वे उनके जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं भी देते है। सेवानिवृति समारोह को यादगार बनाने के लिए एसडीएम ने विद्यालय प्रांगण के एक पौधोंरोपण भी किया और उपस्थित जनों से अधिक से अधिक पौधरोपण का आह्वान भी किया। समारोह मे विद्यालय के राजनीति विज्ञान प्रवक्ता श्याम सुंदर सांगवान ने उनके जीवन परिचय और विज्ञान अध्यापक से प्राचार्य तक के सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राजेंद्र प्रसाद ने सफल अध्यापक का आदर्श प्रस्तुत किया है।
विद्यालय के छात्र छात्राओं के शीतल जल के लिए वाटर कूलर भेंट किया
समस्त विद्यालय स्टाफ ने उनके स्वस्थ, प्रसन्न जीवन के लिए मंगल कामना की। गौरतलब है की राजेंद्र प्रसाद ने विद्यालय के छात्र छात्राओं के शीतल जल के लिए वाटर कूलर भेंट किया, जिसका उदघाटन एसडीएम लोहारू मनोज दलाल से करवाया गया तथा विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य नरेंद्र गहलावत ने इस नेक कार्य के लिए समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों की तरफ से आभार प्रकट किया। विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डा. मधुलिका यादव ने समारोह में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : पीने के पानी व सीवर जाम की समस्या को लेकर मंत्री को सौंपा नप चेयरपर्सन व पार्षदों ने मांगपत्र