Bhiwani News : मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी न मिलने पर सौंपा गया ज्ञापन, मजदूरों ने जताया आक्रोश

0
70
Bhiwani News : मनरेगा मजदूरों को दिहाड़ी न मिलने पर सौंपा गया ज्ञापन, मजदूरों ने जताया आक्रोश
दिहाड़ी ना मिलने से परेशान ज्ञापन सौंपने जाते मनरेगा मजदूर।
  • मनरेगा मजदूरों ने लगाया आरोप : 15 दिन का काम लेकर एक सप्ताह का किया जा रहा है भुगतान

(Bhiwani News) भिवानी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों को लंबे समय से दिहाड़ी का भुगतान नहीं मिलने पर वीरवार को दर्जना महिला मजदूरों ने विरोध दर्ज कराया। मजदूरों ने प्रशासन के नाम एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द भुगतान की मांग की।

डीडीपीओ से मिले तथा मजदूरी दिलाए जाने की मांग की। मनरेगा मजदूरों का नेतृत्व भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवान दास कालिया ने किया। इस दौरान मनरेगा मजदूर उर्मिला, दर्शना, सुनीता, शीला देवी, सुदेश, कमला, कृष्णा, बबली, शीला, रण सिंह, सुमन, संतोष, रोहताश, जयमल, सोना, सेवा देवी, रेखा, सुमन, प्रीति, रानी देवी, बबली, सतपाल, बीरमति, नीत, केला देवी सहित अन्य महिला मजदूर मौजूद रही।

मनरेगा मजदूरों को 375 रूपये दिए जाते है

इस मौके पर मनरेगा मजदूर उर्मिला ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को 375 रूपये दिए जाते है, जबकि मैट, सरपंच, अधिकारी द्वारा मनरेगा मजदूरों को सिर्फ 200 रूपये देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। यही नहीं जब इन्हे अलग गांव में मजदूरी के लिए भेजा जाता है तो मजदूरों से ही किराया लिया जाता है। मजदूरों ने बताया कि मनरेगा मजदूरों से काम तो 15 दिन का लिया जाता है, लेकिन उनकी हाजिरी सप्ताह की लाई जाती है तथा एक सप्ताह के रूपये हड़प कर लिए जाते है।

उन्होंने कहा कि पूरा भुगतान ना मिलने पर अब उनके समक्ष अपनी आजीविका चलाने में भी भारी संकट खड़ा हो गया है तथा बच्चों की पढ़ाई, राशन-पानी और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना नामुमकिन हो गया है। मजदूरों ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों को की है, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं है।

जिसके चलते मनरेगा मजदूरों में भारी रोष है। इस मौके पर भाजपा मजदूर प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक भगवान दास कालिया ने कहा कि सरकार तो मनरेगा मजदूरों का पूरा भुगतान कर रही है, लेकिन अधिकारी इस मामले में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसका खामियाजा मनरेगा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में गूंजे ममता के तार