- मानव सेवा के साथ सामाजिक एकता की भावना को भी प्रोत्साहित करता है रक्तदान शिविर : सुरेंद्र सिंह
(Bhiwani News) भिवानी। युवाओं को रक्तदान जैसी समाजसेवी मुहिम से जोड़ते हुए समाज सेवा के भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को जिला के गांव देवराला स्थित डीपीएस स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन देव एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया। शिविर का आयोजन चेयरमैन सुरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्या अन्नु अहलावत की देखरेख में आयोजित हुआ। इस दौरान 35 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान देने के समान
सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए चेयरमैन सुरेंद्र सिंह एवं प्रधानाचार्या अन्नु अहलावत ने कहा कि समाजसेवा के भाव को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर ना केवल मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान देने के समान है। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान शिविर समाजसेवा का एक प्रभावशाली और प्रेरणादायक माध्यम है।
यह न केवल जरूरतमंदों की मदद करता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग, मानवता और सेवा भावना को भी सुदृढ़ करता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों के लिए उपयोगी है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़े : Bhiwani News : राजकीय उच्च विद्यालय अजीतपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित