Bhiwani News : आपात स्थित में 21 युवा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

0
215
Bhiwani News : आपात स्थित में 21 युवा रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
आपात स्थित में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित करते शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय चौ. बंसीलाल सिविल अस्पताल ब्लड बैंक में रविवार को आपातकाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोमल गांधी, कुलदीप ठेकेदार, संदीप कुमार, शुभम सिंगला, रत्न तंवर, मोहित गुप्ता, अग्रसेन मित्तल, रवि कुमार, सुशील कुमार, मनोज नायक, अनिल पालुवास, युवराज सोनी, मुकेश सिंगला, अक्षय कुमार, नरेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, सत्यवान, सुनील कुमार, मोनु कुमार, विष्णु, दिनु कुमार ने नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान किया।

रक्तदान से बढक़र कोई दान नही

इस अवसर पर शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने बताया कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नही है। यह रक्त जरूरत मन्द आदमी को नया जीवनदान देता है। उन्होंने बताया कि रक्त की जरूरत थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चो, गर्भवती महिलाओं, दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए प्लाज्मा व रक्त की सख्त जरूरत होती है। इसलिए सभी युवाओं से निवेदन है कि रक्तदान के लिए आगे आये और भिवानी को थैलिसिमीया मुक्त बनाए।

यह भी पढ़े : Jind News : हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने जांची परीक्षार्थियों की व्यवस्थाएं