Radharaman Temple Viratnagar में शरद पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन

0
182
Aaj Samaj (आज समाज),Radharaman Temple Viratnagar,पानीपत:  राधारमण मंदिर विराटनगर में शरद पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर भीष्म कपूर द्वारा अपनी वाणी से बहुत ही सुंदर वचन बोले गए, यह बड़ी चीज है मोहब्बत की बाजी जो हारा वो जीता और जो जीता वो हारा। मंदिर के प्रधान विपिन चुघ ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में सभी विराटनगर वासियों ने इनके सुंदर भजनों का आनंद लिया। “अगर श्यामा जू न होती तो हम जैसों का क्या होता” जैसे सुंदर-सुंदर भजन सुना कर इन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों जुगल कंसल, राजीव कंसल, विकी अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा ,राहुल ,जॉनी, नरेश रहेजा, निर्मल दिलौरी, जयसिंह, नरेश तहरी, सुदेश कंसल, गुलशन बरेजा, हरीश कोचर, पंडित मदन मोहन व्यास आदि सभी का पूर्ण सहयोग रहा।

Connect With Us: Twitter Facebook