इधर बठिंडा में रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई और उसका ड्राइवर पकड़ा
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर/बठिंडा। प्रदेश से अपराध को खत्म करने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकार की कार्रवाई जारी है। एक तरफ जहां नशा तस्करों व अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है वहीं प्रदेश की विजिलेंस टीम रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ रही है। इसी क्रम में पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) रईया, जिला अमृतसर कुलवंत सिंह को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी अमृतसर जिले के गांव शाहपुर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पत्नी साल 2019-2024 तक गांव शाहपुर की सरपंच रही थी। उनके कार्यकाल के दौरान पंचायत फंडों के गबन और जाली जाब कार्ड बनाने के आरोप लगे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त बीडीपीओ ने जांच अधिकारी होने के नाते, उक्त मामले को निपटाने के बदले उससे एक लाख रुपये रिश्वत मांगी।
रिश्वत लेता एनटीएफ का एएसआई और उसका ड्राइवर काबू
दूसरी तरफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एनटीफ) बठिंडा रेंज में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) मेजर सिंह और उसके निजी ड्राइवर राम सिंह को 1 लाख 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ये गिरफ्तारियां मानसा जिले की तहसील सदूलगढ़ के गांव रायपुर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर आरोप लगाया कि एनटीएफ, मानसा की टीम ने उसके पुत्र और अन्यों के खिलाफ मोहाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले की जांच के दौरान, एएसआई मेजर सिंह उसकी दुकान पर आया और उसे कहा कि वह उसके पुत्र की गिरफ्तारी के दौरान उसकी तलाशी के समय पुलिस के पास रखा सोना छोड़ देगा और इस काम के बदले उसने 2 लाख रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि रिश्वत की रकम कम करने की विनती करने पर उक्त ड्राइवर राम सिंह ने अपने लिए 5 हजार रुपये और अपने बास (एएसआई) के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
ये भी पढ़ें : Punjab-Haryana Water Dispute : न तो हमारे पास अतिरिक्त पानी है और न ही पैसा : मान