Badshah Vs Honey Singh: लाइव शो के लिए कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस? सामने आया बड़ा खुलासा

0
61
Badshah Vs Honey Singh: लाइव शो के लिए कौन लेता है सबसे ज्यादा फीस? सामने आया बड़ा खुलासा

आज समाज, नई दिल्ली : Badshah Vs Honey Singh: भारत में म्यूज़िक इंडस्ट्री में रैप की दुनिया के दो सबसे बड़े कलाकार यो यो हनी सिंह और बादशाह हमेशा में सुर्खियों में बने रहते हैं। भले ही दोनों के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन हो, लेकिन दोनों की फैन फॉलोइंग देश से लेकर विदेशों में खूब है। ऐसे में फैंस के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि लाइव शो के लिए सबसे ज्यादा फीस कौन चार्ज करता है? चलिए आइए जानते हैं…

इतना लेते हैं बादशाह एक शो का चार्ज

हाल ही में एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया के दो जाने-माने इवेंट प्लानर्स – पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा – ने सिंगर्स की लाइव शो फीस को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। बिक्रम सिंह रंधावा और पेस डी ने बताया कि बादशाह एक शो के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अगर उनका कोई गाना हाल ही में हिट हुआ हो तो ये रकम 2.20 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाती है। इवेंट इंडस्ट्री में यह एक बहुत बड़ी रकम मानी जाती है, लेकिन उनके हिट ट्रैक्स और ज़बरदस्त फैन बेस को देखते हुए आयोजक ये फीस देने को तैयार रहते हैं।

हनी सिंह की फीस बादशाह से भी ज्यादा

बात जब हनी सिंह की आई तो पेस डी ने माना कि इस वक्त हनी सिंह की डिमांड सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा, “अभी उनका कमबैक चल रहा है, लोग उन्हें लाइव देखने के लिए बेकरार हैं।” इसके चलते हनी सिंह की फीस बादशाह से भी ज्यादा हो गई है। हालांकि उन्होंने सटीक रकम नहीं बताई, लेकिन ये साफ कर दिया कि लाइव इवेंट्स में हनी सिंह सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं।

दिलचस्प बात यह रही कि बातचीत के दौरान पेस डी ने यह भी कहा कि रैपर रफ्तार की भी फीस काफी ऊंची होती है। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “सबसे ज़्यादा चार्ज तो रफ्तार करते हैं।” इसके अलावा पंजाबी म्यूज़िक सीन के पॉपुलर स्टार करण औजला की फीस भी आयोजकों को “दबा” देती है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि करण जितना चार्ज करते हैं, उतना कमाकर भी देते हैं।