Karva Chauth Niyam: करवा चौथ में न करें ये 6 गलतियां, टूट सकता है व्रत

0
90
Karva Chauth Niyam: करवा चौथ में न करें ये 6 गलतियां, टूट सकता है व्रत
Karva Chauth Niyam: करवा चौथ में न करें ये 6 गलतियां, टूट सकता है व्रत

पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं सुहागिन महिलाएं
Karva Chauth Niyam, (आज समाज), नई दिल्ली: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन वे पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। यह व्रत न केवल एक धार्मिक परंपरा है, बल्कि पति-पत्नी के अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक भी है। हालांकि इस व्रत को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है, तो व्रत से जुड़ी कुछ प्रमुख बातों को जानते हैं।

करवा चौथ के दिन न करें ये गलतियां

  • अनाज का सेवन: करवाचौथ का व्रत सूर्योदय से पहले खाई जाने वाली सरगी के बाद शुरू होता है और चांद निकलने के बाद ही खोला जाता है। इस दौरान जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं की जाती। अगर कोई महिला गलती से भी इस व्रत में जल या भोजन का सेवन कर लेती है, तो उसका व्रत खंडित हो जाता है।
  • चांद निकलने से पहले व्रत खोलना: करवाचौथ का व्रत चांद को अर्घ्य देकर ही पूरा माना जाता है। अगर आप किसी भी वजह से चांद निकलने से पहले व्रत खोल लेती हैं, तो व्रत का कोई फल नहीं मिलता। इसलिए, चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलें।
  • न करें ये काम: करवाचौथ के दिन सुई, कैंची, चाकू जैसी धारदार वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से व्रत का फल कम होता है। साथ ही यह अशुभ माना जाता है। ऐसे में इस दिन सिलाई या कढ़ाई जैसे काम करने से बचें।
  • दिन में सोना: व्रत के दिन दोपहर या दिन में सोने से भी बचना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार, व्रत में दिन के समय सोना वर्जित माना गया है, क्योंकि ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है। व्रत के दौरान शरीर और मन को भगवान के प्रति समर्पित रखना चाहिए।
  • किसी का अपमान करना: यह व्रत प्यार और समर्पण का प्रतीक है। ऐसे में इस दिन अपने जीवनसाथी या घर के किसी भी बड़े-बुजुर्ग का अपमान करने से बचें। साथ ही व्रत के दौरान क्रोध, अपशब्द और लड़ाई-झगड़ा करने से भी बचना चाहिए।
  • सुहाग की सामग्री दान करना: करवाचौथ पर सुहागिन महिलाओं को सुहाग की सामग्री का दान करना बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन गलती से अपनी सुहाग की सामग्री का दान न करें। ऐसा करना अशुभ माना जाता है और इससे सौभाग्य भी कम होता है।

ये भी पढ़ें : करवाचौथ पर 16 श्रृंगार करने से अखंड सौभाग्य का मिलेगा वरदान