ATM charges Increased : ट्रांजेक्शन सीमा से अधिक लेनदेन को लेकर बैंको ने बढ़ाये चार्ज

0
279
ATM Cash Withdrawal Limit : ATM और बैंक ब्रांच से कैश निकालने की क्या है लिमिट ,आइये जाने
ATM Cash Withdrawal Limit : ATM और बैंक ब्रांच से कैश निकालने की क्या है लिमिट ,आइये जाने

ATM charges Increased : अगर आप भी एटीएम का प्रयोग करते है तो उस पर लगने वाले शुल्क को अवश्य जान ले। प्रत्येक एटीएम के लेनदेन की एक लिमिट होती है अगर एक सीमा से जायदा एटीएम का प्रयोग किया जाता है तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। बैंक ने ATM ट्रांजेक्शन पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी की है, जो एक्सिस बैंक के ATM के साथ-साथ अन्य बैंकों के ATM पर भी लागू होगा। ये नए शुल्क 1 जुलाई 2025 से लागू होंगे।

ATM ट्रांजेक्शन शुल्क में बढ़ोतरी

1 जुलाई 2025 से बैंक द्वारा निर्धारित मुफ्त ट्रांजेक्शन सीमा से अधिक के व्यावसायिक लेनदेन (जैसे नकद निकासी या बैलेंस चेक) पर शुल्क बढ़ा दिया जाएगा। वर्तमान में यह शुल्क 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन है, जिसे बढ़ाकर 23 रुपये किया जाएगा।

कौन से खाते होंगे प्रभावित इस बदलाव से बड़ी संख्या में खाताधारक प्रभावित होंगे, जिनमें बचत खाते, NRI खाते, ट्रस्ट खाते, साथ ही कुछ प्राथमिकता और बरगंडी श्रेणी के ग्राहक शामिल हैं।

ग्राहकों को तैयार रहना चाहिए खाताधारकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने खाते के प्रकार के अनुसार मुफ़्त लेनदेन सीमा और नए शुल्कों को जानकर अपने व्यावसायिक लेनदेन की योजना बनाएँ, ताकि अनावश्यक अतिरिक्त शुल्कों से बचा जा सके।

1 मई 2025 से RBI का निर्देश

यह परिवर्तन 1 मई, 2025 से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा लागू किए गए संशोधित ATM इंटरचेंज शुल्क दिशानिर्देशों के अनुरूप है। RBI ने ग्राहक द्वारा प्रति माह किए जा सकने वाले मुफ़्त ATM लेनदेन की अधिकतम संख्या भी तय की है।

मेट्रो शहरों में: प्रति माह 3 मुफ़्त ATM लेनदेन
गैर-मेट्रो शहरों में: प्रति माह 5 मुफ़्त ATM लेनदेन

इन सीमाओं से परे, नकद निकासी या बैलेंस चेक जैसे वित्तीय लेनदेन करने पर हर बार शुल्क लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : Post offices Payment : अब डाकघरों में काउंटर पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा होगी उपलब्ध