Aaj Samaj (आज समाज),Arya Kanya Senior Secondary School Panipat , पानीपत : आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रधान सुमित्रा अहलावत ने की। स्कूल की प्रधानाचार्य स्वीटी छिक्कारा व प्रशिक्षक प्रवीन आर्य ने मुख्य अतिथि का विद्यालय में आने पर स्वागत किया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र से हुआ और शांति पाठ के साथ हुआ।
इस अवसर पर रणदीप आर्य ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण, महिला आत्मनिर्भरता और महिला सुरक्षा वर्तमान युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता है और आर्य वीरांगना दल के प्रशिक्षण शिविरों में छात्राओं को आत्म रक्षा के सभी गुर सिखाए जाते हैं, ताकि वह न केवल अपनी बल्कि अन्य महिलाओं की रक्षा करने में अपना योगदान दे सकें। स्कूल की प्रधान सुमित्रा अहलावत ने कहा कि वेद विज्ञान का आधार है और विकास विज्ञान पर आधारित है। इसलिए बच्चों को विज्ञान विषयों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। प्रधानाचार्य स्वीटी छिक्कारा ने कहा कि छात्राओं को जहां विज्ञान अंग्रेजी जैसे विषय पढ़ने चाहिए वहीं हिंदी पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा ही नहीं, व्यापार की भी सबसे बड़ी भाषा है।


