Ratnavali Mahotsav में आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने लगातार सातवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर रचा इतिहास

0
264
Ratnavali Mahotsav
Ratnavali Mahotsav
  • महाभारत में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने की आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों की प्रशंसा
Aaj Samaj (आज समाज),Ratnavali Mahotsav, पानीपत: हरियाणा दिवस के अवसर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव में एक बार फिर से आर्य कॉलेज के होनहारों ने अपनी कला का परचम लहराते हुए आर्य कॉलेज को लगातार सातवीं बार ओवर ऑल खिताब दिलाया। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष, वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र ने कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास व प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलु खालसा समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

लगातार 18वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय रत्नावली महोत्सव में आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, संगीत व फाइन आर्ट की विधाओं में प्रथम पुरस्कार जीतकर लगातार सातवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा कर पूरे हरियाणा प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए इतिहास रच कर ना केवल कॉलेज का अपितु पानीपत जिले का भी नाम रोशन करने का काम किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले आयोजित हुए करनाल जोन के युवा महोत्सव में भी आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए लगातार 18वीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और यही नहीं इससे पहले भी रत्नावली महोत्सव में छह बार ओवर ऑल ट्रॉफी आर्य कॉलेज ने अपने नाम की हुई है।

गजेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की

उन्होंने बताया कि रत्नावली महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह पर महाभारत नाटक में युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैंने जितनी विधाएं आर्य कॉलेज के प्रतिभागियों की देखी उनको देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि ये कॉलेज के विद्यार्थी हैं बल्कि ये लग रहा था कि ये पेशेवर कलाकार प्रस्तुति दे रहे है। डॉ. गुप्ता ने अंत में यह भी बताया कि रत्नावली महोत्सव में हमारे विद्यार्थियों ने ग्रुप सोंग हरियाणवी, ग्रुप डांस रसिया, सोलो डांस हरियाणवी मेल, सोलो डांस हरियाणवी फीमेल, रिचवल, हरियाणवी सॉन्ग, ग्रुप डांस हरियाणवी, हरियाणवी लूर डांस, ड्यूएट रागनी, पॉप सॉन्ग हरियाणवी, हरियाणवी लोक गीत,में प्रथम स्थान हासिल किया। हरियाणवी वन एक्ट प्ले, चौपाल, रागनी, फ़ॉक कॉस्टयूम मेल, फ़ॉक कॉस्टयूम फीमेल, फैशन शो हरियाणवी में द्वितीय स्थान हासिल किया। टाई ओफ़ दा हरियाणवी पगड़ी, शॉर्ट फिल्म हरियाणवी, हरियाणवी ग़ज़ल में तृतीय स्थान हासिल किया। हरियाणवी फोक इंस्ट्रूमेंटअल सोलो में पांचवां स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, प्रा. सतबीर सिंह, डॉ. समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook