Aaj Samaj (आज समाज),Art Of Living Virtual Meeting, पानीपत : हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा एक वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें पानीपत चैप्टर के लोगों को बताया गया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर पानीपत चैप्टर के लाखों लोगों ने यूट्यूब पर लाइव महाशिवरात्रि के उत्सव का लाइव प्रसारण देखा इसी के साथ उन्होंने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग अन्तर्राष्ट्रीय केंद्र का भव्य गुरूपादुकावनम महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वातावरण को शुद्ध करने वाले पवित्र मंत्रोच्चारण, भजन और ज्ञान से गूंज उठा। वैश्विक आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी की उपस्थिति में 2.5 लाख से भी अधिक लोगों ने पवित्र ध्यान और मौन में भाग लिया। महाशिवरात्रि की संध्या पर, मंत्रोच्चारण और मधुर भजनों के बीच गुरुदेव ने पावन रुद्राभिषेक किया। गुरुदेव कहते हैं, “शिवरात्रि अर्थात शिव की शरण में आना। शिव अनंत, सौंदर्य और अद्वैत हैं। गुरुदेव की उपस्थिति में संत आदि शंकराचार्य के जीवन और महिमा पर आधारित आर्ट ऑफ लिविंग की पहली वेब श्रृंखला के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। श्री श्री पब्लिकेशंस ट्रस्ट के ट्रस्टी नकुल धवन ने कहा, “आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण एवं प्रसिद्ध व्यक्तित्व हैं, लेकिन हर कोई उनके जीवन के विषय में नहीं जानता है।” उनका जीवन बहुत छोटा लेकिन विविध घटनाओं से परिपूर्ण था।
- LPG Cylinder Price: केंद्र सरकार ने 100 रुपए घटाए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
- Indoor Stadium Will Be Built In Panipat : 44 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा अत्याधुनिक सुविधाओ से युक्त इंडोर स्टेडियम
Connect With Us: Twitter Facebook