Anil Modern School Panipat : अनिल मॉडर्न स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव

0
429
Anil Modern School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Anil Modern School Panipat, पानीपत : अनिल मॉडर्न स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने कई सांस्कृतिक, धार्मिक, देशभक्ति कार्यक्रमों में बड़े जोर शोर से भाग लिया व अनेक प्रस्तुतियां दी। भारतीय संस्कृति की बहुत सुंदर झलक प्रस्तुत की गई। ललित,  डायरेक्टर ऑफ एलके होंडा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में बौद्धिक सांस्कृतिक व सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रमों में हरियाणवी डांस, चंद्रयान मिशन की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग, भारतीय सेना की बहादुर आदि काफी प्रभावशाली रहे। अनिल मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक रणधीर सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को राम मंदिर की भव्य तस्वीर व शॉल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ललित डायरेक्टर ऑफ एलके होंडा रहे। अन्य अतिथियों के तौर पर बलजीत सैनी प्रबंधक मोहाली पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अरुण सैनी प्रधानाचार्य राम मॉडल स्कूल श्रीमान कृष्ण नारायण, प्राइवेट स्कूल यूनियन के प्रधान अनिल सैनी, ब्लॉक समिति सदस्य सत्यनारायण समाज सेवक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद वार्षिक उत्सह में भाग लेने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह