Punjab News:सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी

0
289
सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी
सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने सतलुज नदी पर स्थित धुस्सी बांध की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है। जिला जालंधर के गांव गट्टा मुंडी कासू में धुस्सी बांध की मरम्मत सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल की देखरेख में करवाई जा रही है। पिछले साल जुलाई के महीने में इस स्थान पर लग•ाग एक हजार फुट चौड़ी दरार पड़ गई थी, जिससे 30-35 गांवों के किसानों की फसलें और लोग प्र•ाावित हुए थे। उस समय संत सीचेवाल की देखरेख में संगतों ने कार सेवा करके इस बांध को पूरा किया था। वर्तमान स्थिति के अनुसार यह बांध कमजोर हो चुका था, जिसकी फिर से मरम्मत की आवश्यकता थी। अब फिर से संत सीचेवाल और संगतों द्वारा धुस्सी बांध और धक्का बस्ती में मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया है ताकि 30-35 गांवों की फसलों का नुकसान होने से बचाया जा सके। स्पीकर संधवा ने इस कार्य के लिए ट्रैक्टरों आदि में तेल डालने के लिए 10 लाख रुपये की राशि दी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.