Amrit Vatika : हर गांव में होगा अमृत वाटिका का निर्माण

0
588
Amrit Vatika
गांव बाल जाटान में तैयार गौरव पट्ट के साथ खड़ी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मतलौडा व अन्य।
Aaj Samaj (आज समाज),Amrit Vatika,पानीपत : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत इस बार जिला में मेरी माटी- मेरा देश अभियान प्रत्येक गांव में चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक गाँव, खंड और म्युनिसिपल स्तर पर मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन कार्यक्रम, वसुधा वंदन और हर घर तिरंगा कार्यक्रम समेकित रूप में चलाया जाएगा। उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी- मेरा देश अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में गांव, खंड व जिला स्तर पर कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस कलश यात्रा में हर गाँव की मिट्टी इकट्ठी करके इसे आगामी 30 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की यात्रा में ले जाया जाएगा।
  • वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत होगा पौधारोपण कार्यक्रम

हर गांव के नौजवानों को अपने शहीदों पर नाज हो

सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी ने कहा कि हर गांव में युवाओं और गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिल कर गाँव की मिट्टी को एक कलश में भर कर गाँव में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ साथ हर गाँव के वीर शहीदों व रणबांकुरों की सूची बनाई जा रही है। उनके नाम को गांव की मुख्य सड़क या बिल्डिंग के पास गौरव पट्ट पर उकेरा जा रहा है ताकि हर गांव के नौजवानों को अपने शहीदों पर नाज हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित बीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम के अन्य घटक वसुधा वंदन के तहत सभी अमृत सरोवरों व सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाये। हर गाँव में कम से कम 75 नये पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा जाये।

Connect With Us: Twitter Facebook