1 साल से चल रही प्रक्रिया मंगलवार को हुई पूरी
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक अमेरिकन दंपती द्वारा बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। एक साल तक चली प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बच्चा दंपती को सौंप दिया गया। अमेरिका के एक दंपती ने जिस बच्चे को गोद लिया गया है उसको सुनने की समस्या है। महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद के अंतर्गत कार्यरत जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी गरिमा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की उम्र ढाई साल के करीब है।
जन्म के बाद से ही बच्चा अनाथ आश्रम में था। अमेरिका के दंपती ने सरकार के मान्यता प्राप्त एडॉप्शन एजेंसी के माध्यम से एस बच्चे को गोद लिया है। बच्चे को इंटरनेशनल एडॉप्शन प्रक्रिया के पूरा करने के बाद गोद लिया गया है।
पति बैंक में अकाउंटेंट और पत्नी अस्पताल में नर्स
जिला बाल संरक्षण इकाई अधिकारी गरिमा ने बताया कि अमेरिका के जिस दंपती ने बच्चे को गोद लिया है, वह केंटकी (अमेरिका) शहर का रहने वाले है। पति एक बैंक में अकाउंटेंट है और पत्नी एक अस्पताल में नर्स है। दोनों पर पहले से एक बच्ची भी है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम