Ambala News : वार्ड 3 के पार्षद मनीष आनंद ने थाना प्रभारी से की मुलाकात

0
53
Ambala News : वार्ड 3 के पार्षद मनीष आनंद ने थाना प्रभारी से की मुलाकात
पार्षद मनीष आनंद मनी व पुलिस स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए।

Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला। सुंदर नगर कॉलोनी (मंडौर) वार्ड नं 3 में चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को लेकर वार्ड नंबर 3 के पार्षद व मंडल अध्यक्ष मनीष आनंद मन्नी ने आमजन के साथ मिलकर थाना प्रभारी जय सिंह से मुलाकात की और उन्हें संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने चोरी की घटनाओं को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।

पार्षद मनीष आनंद मन्नी ने कहा हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हो और लोगों को अपने घरों में सुरक्षित महसूस हो। इसके लिए हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। आमजन ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की।

थाना प्रभारी जय सिंह ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा हमारी टीम क्षेत्र में गश्त बढ़ाएगी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगी। हम आमजन के साथ मिलकर काम करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Ambala News : श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब से सजाया गया विशाल नगर कीर्तन