Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । पी.के.आर. जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला शहर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अंबाला रोलर स्केटिंग अकैडमी द्वारा आयोजित स्केटिंग कार्निवल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस स्पोर्ट्स कंपलेक्स अंबाला सिटी में किया गया जहाँ शहर के विभिन्न स्कूलों से आए छात्रों ने विभिन्न आयु वर्गों और श्रेणियों मैं भाग लिया ।
इसी प्रतियोगिता में विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने भी विभिन्न आयु वर्ग व श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 13 पदक जीते, जिनमें 3 स्वर्ण, 6 रजत एवं 4 कांस्य पदक शामिल हैं। स्कूल की अत्यधिक भागीदारी तथा छात्रों के शानदार प्रदर्शन के कारण विद्यालय को ओवरआॅल ट्रॉफी भी प्रदान की गई।
विद्यालय की प्रबंधक समिति के प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान मनोज जैन, सचिव अमन जैन, संयुक्त सचिव भाविक जैन, कैशियर पंकज जैन, मैनेजर मनीष जैन, कन्वीनर वरुण जैन, को-कनविनर योगेश जैन, एडवोकेट अमित जैन, कशिश जैन, ऋषभ जैन तथा अन्य सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और आने वाले आयोजनों के लिए छात्रों का उत्साह दोगुना हो गया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने सभी विजेता छात्रों तथा कोच सपना को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन किया अपितु खेल भावना और अनुशासन का भी अद्भुत परिचय दिया है। यह जीत उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।
Ambala News : युवा आध्यात्मिक समिट के लिए सुनैना गुप्ता का चयन