Ambala News | आज समाज नेटवर्क | अंबाला । स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक और अहम कदम उठाते हुए आदेश अस्पताल व मैडिकल कालेज, मोहड़ी में नवजात शिशुओं के लिए लेवल-3 नियोनेटल आई.सी.यू. का विस्तार करते हुए इसे 5 बैड से बढ़ाकर 20 बैड तक कर दिया है। इस नई सुविधा का शुभारंभ आदेश ग्रपु के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल, निदेशक गुरफतेह सिंह गिल और अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल द्वारा किया गया।
आदेश अस्पताल के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आधुनिक आई.सी.यू. की शुरूआत से अब क्षेत्र के लोगों को नवजात शिशुओं की गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को उनके नजदीक ही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।
आदेश ग्रुप के चेयरमैन डा. एच.एस. गिल ने कहा हमारी कोशिश है कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में भी बड़े शहरों जैसी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं। नियोनेटल आई.सी.यू. का विस्तार इसी दिशा में एक ठोस कदम है। आदेश ग्रुप के निदेशक गुरफतेह सिंह गिल ने कहा कि यह सुविधा न केवल शाहाबाद बल्कि आस-पास के सभी इलाकों के लिए वरदान साबित होगी। आदेश की टीम पूरी तत्परता से सेवाएं देने के लिए तैयार है।
इस नियोनेटल आई.सी.यू. में वेंटिलेटर, फोटोज थैरेपी यूनिट्स, वार्मर, मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं और अनुभवी चिकित्सक मौजूद रहेंगे। जिससे सशक्त उपचार देना सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रिंसिपल डा. एन.एस. लांबा भी उपस्थित रहे।
Naraingarh News : एसडीएम शिवजीत भारती ने बीएलओ प्रशिक्षण सत्र में बताए दायित्व व सावधानियां