Ambala News : एसपी अजीत सिंह शेखावत ने क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश

0
66
Ambala News : एसपी अजीत सिंह शेखावत ने क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के दिए निर्देश
एसपी अजीत सिंह शेखावत क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान अपराधियों पर कड़ा शिंकजा कसने के लिए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए।
  • पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कम दर्ज हुए मामले : एसपी

Ambala News | आज समाज नेटवर्क । अंबाला । पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने 12 जुलाई 2025 को पुलिस आॅफिसर इन्स्टीट्यूट अम्बाला शहर में आपराधिक वारदातों तथा अपराधियों पर लगाम कसने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना, सभी निरीक्षक सीआईए, एन्टी नारकोटिक सैल, सभी शाखा प्रभारी कार्यालय पुलिस अधीक्षक अम्बाला की गोष्ठी बुलाई।

गोष्ठी में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निष्पक्ष रहते हुए मेहनत, लगन, सच्चीनिष्ठा तथा ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।क्राइम रिव्यू मीटिंग के दौरान पाया गया कि पिछले वर्ष-2024 में अब तक कुल 2689 मामले दर्ज हुए थे जो इस वर्ष-2025 में अब तक 2320 मामले दर्ज हुए है लगभग 369 मामलों में कमी आई है। जिनमें हत्या, चोरी, सेंधमारी तथा महिला विरूद्ध अपराधों में काफी कमी आई है पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि इसी प्रकार अपराधों पर नियन्त्रण रखा जाए।

वाहनों की सख्ती से चेकिंग की जाए – एसपी

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने गोष्ठी के दौरान कहा कि चोरी/लूटपाट/हत्या/फायरिंग व अन्य किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदातों के तुरन्त बाद कंट्रोल रूम को सूचना देकर सीलिंग प्लान के तहत नाकांबदी करते हुए अपराधियों को काबू करें। उन्होंने कहा कि नाकांबदी केवल खानापूर्ति ना होकर आवारा किस्म के लड़कों/संदिग्ध व्यक्तियों, बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को सख्ती से चैक किया जाकर उचित कार्यवाही की जाए। डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही ना की जाए तथा महिला/बुजुर्गाे व आमजन के साथ नाकाबंदी के दौरान अच्छा व्यवहार करे।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने अपराधों की रोकथाम हेतू आदेश देते हुए कहा कि नशा तस्करी, आपराधिक गतिविधियों, शराब तस्करी व अन्य अपराधों पर रोक लगाकर ठोस/सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए तथा वांछित, अतिवांछित, पीओ/बेल जम्परों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर उन्हें काबू जाए।

स्थानीय एवम विशेष अधिनियम के अन्तर्गत नशाखोरी का अवैध धन्धा करने वालों, सट्टा खाई करने वालों तथा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। एक से अधिक मामलों में वांछित अपराधियों की जमानत रद्द करवाई जाए। दंबग लोगों पर कड़ी निगरानी रखने व उचित कार्यवाही करने के भी आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि शिकायकर्ता की थाना में शिकायत प्राप्त होने पर उसका इन्द्राज करके रसीद दी जाए तथा उचित कार्यवाही करते हुए परिवादी को इन्साफ दिलाया जाए। उन्होंने लम्बित मामलों व शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटान करने तथा महिला विरूद्ध अपराधों पर तुरन्त कार्यवाही करने बारे भी उचित दिशानिर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पासपोर्ट वैरीफिक्ेशन को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को कम से कम समय में ट्रामा सैन्टर में भर्ती करवा कर घायल की जान बचाने के लिए सभी ईआरवी, पीसीआर को आदेश दिए है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि अम्बालावासियों को अच्छा माहौल देना ही उनकी प्राथमिकता है।

Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल चेकअप कैंप का किया आयोजन